आप को सावधान रहने की आवश्यकता है क्या आप SBI Yono यूज करते हैं, स्कैमर्स निशाना बना रहे हैं SBI Yono यूजर्स को फेक लिंक सेंड करते हैं।
हैकर्स आपकी कमाई का बैंक में रखा हुआ पैसा को इस इंटरनेट के दौर में Bank अकाउंट खाली करने की कोशिश में रात दिन लगे रहते हैं। आज के समय में Phishing Attacks कामन हो गया है, स्कैमर्स फेक लिंक सेंड करके कस्टमर की पर्सनल जानकारी लेने के लिए टारगेट करते हैं।
कस्टमर को फिर से हैकर्स निशाना बना रहे हैं SBI Bank अकाउंट यूजर को फेक लिंक SMS सेंड करके टारगेट करते हैं SBI Yono ऐप को जो कस्टमर यूज कर रहे हैं उन्हें ही स्कैमर्स टारगेट कर रहे हैं।
SBI Yono ऐप कंपनी का Banking ऐप है, जिससे बैंक की सर्विस को उपयोग करने के लिए SBI कस्टमर्स करते हैं स्कैमर्स एक फेक लिंक SMS करके इस स्कैम में टारगेट कस्टमर को निशाना बनाते हैं, इस SMS में SBI Yono को लेकर एक फेक लिंक होता है।
सावधान:
स्कैमर्स SBI Yono ऐप यूजर्स को यह मैसेज सेंड करता है कि आप जल्द ही अपना PAN CARD या AADHAR CARD इस लिंक पर क्लिक करके अपडेट कर ले नहीं तो SBI Yono ब्लॉक हो जाएगा।
एक रिपोर्ट में 91Mobiles के अनुसार, जो लिंक मैसेज के द्वारा सेंड किया जाता है वो आथेटिंक लगता है।