Ukraine-Russia युद्ध में साइबर वॉर भी चल रहा है. इसमें अब दावा किया जा रहा है कि Anonymous ने रूस की स्पेस से जुड़ी वेबसाइट को हैक कर लिया है।
Ukraine-Russia युद्ध में यूक्रेन को Anonymous हैकर ग्रुप का भरपूर साथ मिल रहा है. अब Anonymous से लिंक ग्रुप ने रूस की Space Research Institute (IKI) वेबसाइट को निशाना बनाया है।
ये भी दावा किया गया है कि रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos से जुड़ी फाइल्स को लीक कर दिया गया है. Vice की एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने IKI वेबसाइट के एक सबडोमेन को ब्रीच किया है. रिपोर्ट में कहा गया बाकी के सबडोमेन ऑनलाइन है।
हैक की गई साइट World Space Observatory Ultraviolet प्रोजेक्ट (WSO-UV) से जुड़ी हुई है. ये प्रोजेक्ट Hubble Space Telescope जैसा ही है और इसे 2025 में लॉन्च करने के लिए प्लान किया गया है।
Anonymous से जुड़े एक पॉपुलर ट्विटर अकाउंट ने इस एक्शन के बारे में जानकारी शेयर की. खबर लिखे जाने तक वेबसाइट एक्सेस नहीं हो पा रहा था. वेबसाइट के अर्काइव वर्जन पर हैकर्स ने एक मैसेज भी लिखा था।
Russian Space Agency hacked via v0g3lSec
[https://t.co/xTq7sCqsNJ] still hacked as of this posting
[archived]https://t.co/CE6NydC65G pic.twitter.com/tDjVEu6JD2— Anonymous (@YourAnonNews) March 3, 2022
जिसमें रूसी लोगों को कहा गया था लोगों को निशाना बनाने की जगह वो अपने के लिए एक नई और अच्छी वेबसाइट तैयार करें. The YourAnonNews अकाउंट ने भी एक क्लाउड-बेस्ड zip फाइल की लिंक को शेयर किया है. जिसको लेकर दावा किया गया है इसमें रूसी स्पेस एजेंसी से जुड़ी डेटा लीक है।
दावा किया गया है इस फाइल में हैंडरिटेन फॉर्म, PDF और spreadsheet में लूनर मिशन के बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि, इस डेटा को कन्फर्म नहीं किया जा सका है. Anonymous ने इससे पहले ये भी दावा किया था उसने रूसी सैटेलाइट कंट्रोल सिस्टम को डिसेबल कर दिया है. हालांकि, इसे वेरिफाई नहीं किया जा सका।